ग्रामीणों के हक पर डा़का डाल रहे कोटेदार
👍तौल में घटतौली कर हो रहे मालामाल
👍नोड़ल अधिकारी भी समय से नहीं रहते मौजूद
👍विरोध करने पर जनता से झगडने लगते हैं कोटेदार
लोटन।ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अधिकांशतः ग्राम पंचायतों के कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न में घटतौली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।जिससे ग्रामीणों के हक पर कुठाराघात हो रहा है।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
जानकारी के अनुसार लोटन विकास खन्ड में कुल चौवन ग्राम पंचायतें है।जहां पर ग्राम वासियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्य सामग्रियों में घटतौली किया जाता है।यदि इसका विरोध किया जाता है, तो कोटेदार झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।वितरण व्यवस्था सुचारू रुप से चल सके इसके लिए तैनात नोड़ल अधिकारी समय से उपस्थित नहीं रहते हैं।यदि कभी,कभार पहुंच भी जाते हैं, तो कोटेदार से मिलकर तुरन्त चले जाते हैं।इतना ही नहीं क्षेत्र के कई गांवों के तमाम लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोटेदार तमाम लोगों को राशन के स्थान पर पैसा देता है।कोटेदार की मनमानी से हम सभी लोग काफी दुखी एंव परेशान है।इस बारे में कुछ कोटेदारों ने बताया कि कोटा चलाना अब कठिन हो गया है।
इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि राशन वितरण के दौरान नोडल को रहना चाहिए।यदि ऐसा नहीं कर रहे हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।रहा सवाल घटतौली का तो उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।