*धरने को समाप्त करने के लिए दमनकारी नीति पर उतर आई है पुलिसिया तंत्र :विधायक*
*एसपी को हटाने की मांग को लेकर विधायक विनय वर्मा का धरना छठवे दिन भी रहा जारी*
सिद्धार्थ नगर।
सिद्धार्थ नगर की पुलिस कप्तान को हटाने की मांग को लेकर विधायक विनय वर्मा का धरना छठवे दिन भी जारी रहा।धरने पर बैठे विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उनके धरने को समाप्त करने के लिए दमनकारी नीति पर उतर आई है,लेकिन उससे मैं डरने वाला नही हूं,जब तक पुलिस कप्तान का हटाया नही जायेगा तब तक धरना चलता रहेगा।
धरने पर बैठे विधायक विनय वर्मा ने पुलिस कप्तान पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे समर्थन में धरने पर बैठने वाले,समर्थन देने वाले कार्यकर्ताओ,शुभ चिंतकों को डराने धमकाने का कार्य करना शुरू कर दिया है।अगर कोई भी व्यक्ति मेरे धरने का समर्थन कर रहा है तो पुलिस कप्तान अपने थानेदारों के माध्यम से डराने धमकाने,फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने पर उतर आई है।विधायक ने कहा कि मैंने तत्काल इस मामले को जिलाधिकारी को अवगत करा दिया हूं, कहा कि अगर मेरे किसी भी कार्यकर्ता को किसी भी तरह की क्षति होती है तो इसके जिम्मेदार पुलिस कप्तान व प्रशासन होगा।
कहा कि ये सिद्धार्थनगर की पुलिसिया तंत्र सीधे-सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छवि खराब कर रहें हैं। पुलिस तंत्र लोगों के सहयोग के लिए होता है ना कि उत्पीड़न के लिए।अगर ये गंदा खेल नही रोका गया तो मैं बता देता हूँ कि पूरा जनपद सिद्धार्थनगर नगर इस धरना में बैठा जायेगा। मैं नही चाहता हूं कि किसी तरह से ये मुहिम बने,आप अपने पुलिस कप्तान से लेकर निचले स्तर तक के पुलिस अधिकारियों के रैवये को काबू में कर लें,जनता अगर शांत से है तो उन्हे सुलगाने और उतेजित करने का प्रयास ना करें।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।