*सभी बच्चे हों ड्रेस में : बीईओ*
सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र उसका बाजार के सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी उसका बाजार महेंद्र कुमार ने कहा कि आप सभी लोग अभिभावकों को जागरुक करते हुए डीबीटी से प्राप्त धनराशि से बच्चों के लिए ड्रेस जूता मोजा बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रेरित करते रहें और लगातार यह प्रयास करें कि सभी बच्चे ड्रेस में हों साथ ही उनके पास बैग स्टेशनरी कॉपी कलम किताबें आदि उपलब्ध रहें। पिछले वर्ष के नामांकन के सापेक्ष इस वर्ष के नामांकन में जो कमी आया है ।
उसको लेकर निर्देशित किया की सभी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि पिछले वर्ष के नामांकन की तुलना में इस वर्ष नामांकन कम न हो साथ ही कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे और नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
नवोदय विद्यालय फॉर्म, इंस्पायर अवार्ड में रजिस्ट्रेशन करने, मध्यान भोजन योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक और मीनू के अनुसार भोजन देने फल और दूध को उपलब्ध कराने के बारे में दिशा निर्देश दिया। बर्तन क्रय की धनराशि से निर्देशानुसार बर्तन खरीदने के लिए कहा। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी ने निपुण भारत मिशन के तहत क्रियान्वित गतिविधियों पर चर्चा किया साथ ही गुणवत्तापूर्ण और गतिविधि आधारित शिक्षा के लिए बारे में चर्चा करते हुए विद्यालयों को निर्धारित समयांतर्गत निपुण बनाने के लिए उचित सुझाव दिया। बैठक में एआरपी रामसेवक प्रसाद गुप्ता,सुभाषचंद्र, अजीजुर्रहमान तथा प्रधानाध्यापक राम लौटन यादव, शिव कुमार शुक्ल,सुभाष चंद्र जायसवाल, शिवपाल सिंह, शिवाकांत दूबे, बालजीत कुमार, प्रदीप कुमार जायसवाल, अब्दुस्सबूर अंसारी, जरीना बेगम शाह, वंदना श्रीवास्तव, रंजना वर्मा, मनीषा द्विवेदी, अनीता दूबे सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।