खण्ड विकास अधिकारी ने पीएम आवास को लेकर ग्रामीणो के साथ की बैठक
सिद्धार्थनगर ।शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुचुइया में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र के अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत भवन में संपूर्णता समाधान दिवस के तहद प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामीणो की खुली बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आवास हेतु पात्र व्यक्तियो के चयन पर चर्चा कर सूची बनाई गयी। बैठक मे अति गरीब छप्पर के मकान,टिन सेड व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो के गिरे हुए मकान व जर्जर छत का निरीक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियो को देने के लिए चर्चा किया गया। जिससे कोई भी पात्र ब्यक्ति इस लाभ के योजना से वंचित ना रह जाय। शुक्रवार को बैठक करने से पहले ग्राम प्रधान लुचुइया द्वारा बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित हो कर अपना नाम सूची में सम्मिलित करवाये इसके लिए पूरे ग्राम पंचायत में सूचना दी गई थी। बैठक में शोहरतगढ के खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह ने ग्रामीणो को विस्तृत रूप से जानकारी दी।ग्राम पंचायत सचिव रामस्वरूप गुप्त ने कहा कि पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियो को आवास दिया जायेगा, सरकार के द्वारा दिये गये नये गाइडलाइन के आधार पर सर्वे कर पात्र व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास दिया जायेगा।इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय मिश्र, राजेश शुक्ल, अरूण उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, रामानंद, परशुराम, पूनम, रामराजी, रामदेव, मेहीलाल यादव, सविता, रोजगार सेवक राजू भारती, वीरेंद्र कुमार,प्रमिला, सुबाष यादव, चन्द्र भान, मोतीलाल, सफाई कर्मी सहित काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]