शोभायात्रा के साथ हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन

शोभायात्रा के साथ हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन
हर्रैया।गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन इंदौली में ग्राम प्रधान के घर से गणेश प्रतिमा का शोभायात्रा निकालकर गाजे बाजे के साथ मनवर नदी में विसर्जन किया गया ।
ग्राम प्रधान के छोटे पुत्र सुशील कुमार सिंह के द्वारा विगत 6 वर्षों से गणेश मूर्ति स्थापित करके श्रद्धा भाव से पूजा पाठ  किया जाता है।
         गांव में गणपति आगमन से एक धार्मिक वातावरण के साथ-साथ एक आपसी प्रेम भाव को भी मजबूती प्रदान होता है। सुशील सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में गणेश महोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र से प्रारंभ हुआ लेकिन आज देश के कोने कोने में यह उत्सव महोत्सव में बदल चुका है। प्रधान राम प्रताप सिंह ने कहा कि ईश्वर आस्था प्रभु के प्रति समर्पण हमें आंतरिक रूप से मजबूत करता है। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया। हल्की बारिश की फुहार में मनवर के तट पर पूजा अर्चना के साथ गणपतिबप्पा की मूर्ति का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में राघवेंद्र सिंह, आदर्श सिंह, बिक्कू सिंह, ओके सिंह, अरविंद सिंह, राजन सिंह, पप्पू सिंह, अश्विनी सिंह, अखंड सिंह, लालता सिंह, लाल बहादुर सिंह, बृज बिहारी पवन, राज, देवेंद्र सिंह, स्नेहा, ममता, शशि, पूनम स्वाति सहित तमाम लोग शामिल रहे।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment

[democracy id="1"]