सासंद ने किया पचपन लाख की लागत का मिनी ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास
सिद्धार्थनगर।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सभी विकास खण्ड में मिनी स्टेडियम का निर्माण करा रही है। जिसमें आस पास के सभी बच्चे अभ्यास करके अपना प्रतिभा को सवार सके।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिकापाल ने बढ़नी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंदई में लगभग पचपन लाख रुपए की लागत से महात्मा गांधी मिनी ग्रामीण स्टेडियम के शिलान्यास के अवसर पर दिया।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपना अभ्यास करने में कठिनाई होती थी।लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उनके निकट ही खेलने के लिए मिनी ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण सभी विकास खण्ड में तेजी से कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत चंदई में मिनी स्टेडियम के बनने के बाद इस क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न खेल कूद के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे।जिससे यहां के युवकों को अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा।खंड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर मिश्रा ने बताया कि विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदई में 55 लाख की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में बाउंड्री वॉल, मुख्य भवन रेसिंग ट्रैक,योगा सेन्टर,ओपेन जिम, फुटबाल, क्रिकेट का ग्राउंड, कपड़ा बदलने का कमरा आदि का निर्माण होना है ।इसका निर्माण ग्राम पंचायत ,क्षेत्र पंचायत और जिलापंचायत तीनों के सहयोग से कराया जाएगा।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी,मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी,लोकसभा प्रभारी नर्मदेश्वर मणि त्रिपाठी, सचिव उदय प्रताप गौतम,प्रधान प्रतिनिधि तबरेज़ आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।