पोषण दिवस पर स्वास्थ्य, स्वच्छता व टीकाकरण का सीडीओ ने किया निरीक्षण

पोषण दिवस पर स्वास्थ्य, स्वच्छता व टीकाकरण का सीडीओ ने किया निरीक्षण
बांसी। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने अकांक्षी ब्लॉक खेसरहा अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र कंड़जा एवं कासडीह उपकेंद्र का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी0 एच0 ओ0 से स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों एवं सम्पूर्णता अभियान से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया।
         क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीडीओ ने खेसरहा क्षेत्र के अतिरिक्त ग्राम पंचायत मूजडीह तथा ग्राम पंचायत कंड़जा में नियमित टीकाकरण एवं ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण दिवस का भी औचक निरीक्षण किया। ग्राम मूजडीह में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित सत्र में श्रीमती पिंकी राय, एएनएम तथा श्रीमती सुनीता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित मिलीं। ग्राम भ्रमण के दौरान श्रीमती महमूदा के पुत्र मो0 अकरम के टीकाकरण कार्ड का उन्होंने अवलोकन किया, जिसमें निर्धारित टीकाकरण पाया गया। एएनएम के पास अपडेट ड्यू लिस्ट उपलब्ध नहीं मिली। एएनएम के पास एचआईवी किट उपलब्ध नहीं था। मौके परआंगनबाड़ी के पास इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मशीन उपलब्ध पाया गया। सीडीओ ने आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री को  गर्भवती महिलाओं की पोषण टैकर पर सूचना फीड़ करने का निर्देश दिया।। ग्राम पंचायत कंड़जा में उपकेन्द्र पर आयोजित सत्र में एएनएम सुनीता चौधरी, आशा व आंगनबाडी कार्यक्रत्री उपस्थित मिलीं। ड्यु लिस्ट के अनुसार अनुपस्थित बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ। उन्होंने एएनएम को ड्यु लिस्ट के अनुसार टीकाकरण की कार्यवाही  सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]