सहायक आयुक्त खाद्य ने सीज किया किराने की दुकान

*सहायक आयुक्त खाद्य ने सीज किया किराने की दुकान*
दुबौलिया।सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मंडल की टीम ने मंगलवार की शाम राम जानकी मार्ग पर सैनिया चौराहे के पास किराना दुकान की जांच किया।कमी पाए जाने पर दुकान को सीज कर दिया।
       सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती मण्डल बी के पाण्डेय अपनी टीम के साथ सैनिया चौराहे पर पहुंचे।उन्होंने किराना की दुकान का निरीक्षण किया।दुकान मेव साफ सफाई नहीं थी। गंदगी को देखकर उन्होंने फटकार  लगाई।दुकान मालिक द्वारा दस बोरी चीनी का बिल ना दिखा पाने पर दुकान को सीज कर दिया। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि बारह लाख का लेखा-जोखा व चीनी का बिल दिखाया लेकिन दस बोरा चीनी का बिल नहीं दिखा पाए।थोड़े ही देर में छापेमारी की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई जिससे आस-पास के बाजारों की दुकानें धड़ाधड़  बंद हो गई।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment