आये दिन हो रही है चोरी की घटनाएं, जिम्मेदार मौन

*आये दिन हो रही है चोरी की घटनाएं, जिम्मेदार मौन*

सिद्धार्थनगर।आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।जिस मुख्य रास्ते से पुलिस की गश्त होती है उसी रास्ते पर ही अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया जा रहा है। आये दिन चोरी की घटनाएं लोगों के चिंता का कारण बना हुआ है।
      मिली जानकारी के मुताबिक उसका बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास जनूबी टोला ऊँचहरिया में उसका सोहास मार्ग पर स्थित शिवमूरत का मकान है।मकान के सामने सन्तराजी पत्नी शिवमूरत  गर्मी के वजह से घर से बाहर सोई हुई थी।बीती रात लगभग 3 बजे  अज्ञात चोरों ने मंगलसूत्र और कील छीन कर चम्पत हो गये।मंगलसूत्र और कील को छीनते ही पीड़ित महिला ने चीख चीख कर चोर चोर चिल्लाने लगी।जबतक लोग जागते कुछ समझ पाते तबतक चोर फरार हो गए। मालूम हो कि  एक सप्ताह पहले उसी गाँव में उसी सड़क पर सोनी पत्नी कमलेश के घर से दो बकरी,13 सौ नकद ,बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर अज्ञात चोर लेकर चले गए।उसका खुलासा अभी तक हुआ नहीं है।दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।इसके जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।लोगों के चिंता की बात यह है कि जिस मुख्य सड़क पर से होकर पुलिस गश्त कर रही है।उसी सड़क पर चोरी हो रही है। फिर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]