*मेहनौली गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया
खुनुवा।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान मे रविवार को जनपद सिद्धार्थनगर में एजेंसी न्यू जेनेसिस दिल्ली के द्वारा शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मेहनौली के आंगनबाड़ी केंद्र पर घर में और अपने आस पास सभी जगह पर सफाई बनाए रखने और और पानी सही जगह पे गिराये जाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही प्रशिक्षक ने कहा कि सभी लोग घर के किनारे कचरे को कूडादान में डाले और कूड़ेदान का प्रयोग करे स्वच्छ जल पिये और स्वच्छ रहे । अभियान के अंतर्गत रविवार को न्यू जेनेसिस टीम के कोऑर्डिनेटर विवेक त्रिपाठी प्रशिक्षक मोनी वर्मा, रुचि शुक्ला के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी आराधना उपाध्याय एवं सहायिका मीना देवी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]