कोनकटी चौराहे पर चला बुलडोजर अतिक्रमणकारियो में मचा हड़कंप
औराताल।
डुमरियागंज तहसील अंतर्गत डुमरियागंज बांसी मार्ग पर स्थित कोनकटी चौराहे पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बुलडोजर चला। लगभग 20 अतिक्रमणकार्यों पर कार्यवाही हुई। कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा किए गए इस कार्य को महज खाना पूरी बताया है और कहा है कि बिना नापे ही कार्यवाही कर दी गई है।
अतिक्रमण हटाने का कार्य उप जिलाधिकारी संजीव दीक्षित की अगुवाई में हल्का लेखपाल सत्येंद्र मिश्रा एवं सर्वेश मिश्रा एवं पथरा पुलिस के साथ दोपहर 2 बजे चौराहे पर पहुंचे। जिसे देखकर क्रमणकारियों में हड़कंप मच गया । अतिक्रमण पहले डुमरियागंज वासी मार्ग पर चला जिस पर मूल रूप से गेट सड़क के किनारे लगी होर्डिंग चाय पान की दुकानों आदि के द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया ।
इसके बाद बुलडोजर कोनकटी चौराहे से ककरा पोखर गांव जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ा। जहां एक दर्जन अतिक्रमण किये लोगो पर पर बुलडोजर चलाया गया। करीब 2 घंटे चले इस अभियान में अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मचा रहा।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]