बड़े मूल्य लेखपत्र का डीएम ने किया निरीक्षण
बांसी – जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर द्वारा सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, राजेश कुमार सिंह के साथ नपा से सटे मौजा मोहल्ला प्रतापपुर तप्पा असनार परगना बांसी पूरब तहसील बांंसी में बडे मूल्य के लेखपत्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उप निबन्धक कार्यालय बांसी में पंजीकृत लेखपत्र संख्या 4853 वर्ष 2024 मौजा मोहल्ला प्रतापपुर तप्पा असनार परगना बांसी पूरब तहसील बांंसी सिद्धार्थनगर के गाटा संख्या 533/0.153 हे० सम्पूर्ण का विक्रय किया गया है। लेखपत्र में प्रतिफल रू0 1,50,25,004/ एवं मालियत रू0 1,76,80,000/- पर रू0 12,37.600/- का स्टाम्प शुल्क एवं रू0 176800/- निबन्धन शुल्क अदा किया गया है। इस दौरान उप निबन्धक बांसी राकेश राम, तहसीलदार बांसी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय लेखपाल आदि भी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]