महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

*महिला अधिवक्ता  की हत्या के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता*
*ज्ञापन देकर एक करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग  किया*
सिद्धार्थ नगर।
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जिले भर के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसमें हत्यारोपित को 48 घंटे में गिरफ्तार करने और एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेताया कि यदि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगा।


एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंदु कुमार सिंह ने कहा कि महिला अधिवक्ता माेहिनी ताेमर की हत्या कर उनके शव को माइनर में फेंक दिया गया। बुधवार को उनका शव मिला। उन्होंने कहा कि घटना हुए चार दिन का समय बीत चुका है, इसके बाद भी आरोपित पकड़ से दूर है। उन्होंने अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट बिल को विधानसभा में पारित कराने की मांग की। महामंत्री दिव्य प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मृतक अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी, कैलाश नाथ मिश्रा, प्रशांत कुमार मिश्रा, जय प्रकाश शुक्ला, राजेश कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]