समाज में शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि :अभय कुमार पांडेय

*समाज में शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि :अभय कुमार पांडेय*
सिद्धार्थनगर।क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया।  देश के महान शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति एवम भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित    किया गया । उनके जीवन आदर्शों के बारे में प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया।
उक्त जानकारी  विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडेय  ने दी है।उन्होंने बताया कि विद्यालय पर शिक्षक दिवस समारोह विद्यालय पर मनाया गया है। कार्यक्रम में  सेवा निवृत शिक्षक जनार्दन प्रसाद पांडेय एवं कैलाश नाथ यादव  को विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी इसमें मौजूद रहे।विद्यालय के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने सेवानिवृत्त गुरुजनों का आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होते। वह अपने ज्ञान रूपी पुंज को समाज के प्रति समर्पित करते रहते हैं।  सेवा निवृत गुरुजनों के प्रति आभार जताते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि आप  लोगों से त्याग और समर्पण हमने सीखा है। दोनों गुरुजनों को साल और गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया है ।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment