*जनपद देवरिया में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लक्ष्य प्राप्ति हेतु समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
*देवरिया(सू0वि0) 28 अगस्त।* नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, यूपी नेडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अन्तर्गत जनपद देवरिया में 10000 ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट संयंत्र स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके वृहद प्रचार प्रसार तथा विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विद्युत विभाग, यूपीनेडा, एलडीएम देवरिया तथा यूपी नेडा में इम्पैनल्ड वेण्डर के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी यूपी नेडा गोविन्द तिवारी द्वारा योजना की बारिकियों कि जानकारी प्रदान की गई एवं आवेदक के सापेक्ष कम सोलर पावर प्लांट स्थापित होने पर सम्बन्धित वेण्डरों को निर्देशित किया गया कि समस्त आवेदकों से सम्पर्क कर सोलर पावर प्लांट स्थापना के कार्य में तत्काल प्रगति लायें। उक्त योजना को गति प्रदान करने हेतु बैठक में उपस्थित वेण्डरों को प्रचार प्रसार में और बढोतरी करने का सुझाव दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने वेण्डरों कि समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश समस्त अधिशासी अभियंताओं को दिए, जिसमें नेट मीटर की उपलब्धता तथा उनकी टेस्टिंग, बिल सुधार सम्बन्धित समस्याएं शामिल थी। बैठक के अन्त में परियोजना अधिकारी यूपी नेडा द्वारा पी०एम० कुसुम सी-1 के क्रम में भी जानकारी दी गई एवं विद्युत विभाग से उक्त योजना में भी नेट मीटर स्थापित कराने में तीव्रता प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया।