मेरी प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

*मेरी प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है*

सिद्धार्थनगर।आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित श्रीराधा कृष्ण व श्रीराम जानकी मंदिर में एक शाम श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गायिका अंजली ने भजन गीत प्रस्तुत किया। श्रद्धालु से भरा पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।पूरी रात श्रीराधा कृष्णा भजन गीत श्रोता भक्ति रस में डूबे रहे।इसके बाद भजन का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।गायिका मुस्कान ने राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम, प्रस्तुत कर देर-रात तक लोगों को बांधे रखा।श्रीराम जानकी मंदिर में भजन गायक राज पांण्डेय व सनी ने एक से बढ़कर एक श्याम गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।रात में जैसे ही बारह बजा कि कन्हैया का जन्म बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने थाली व शंख बजाकर पटाखा फोड़ा।नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के गीत गूंजने लगे पुजारी सत्य प्रकाश शुक्ला ने कान्हा को पंचामृत से स्नान करा छप्पन भोग लगाया।कान्हा के जन्म के उत्साह में श्रद्धालुओं से भरा पूरा मंदिर परिसर झूमने गाने लगे।इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,रामसेवक गुप्ता, सतीश मित्तल,पंकज श्रीवास्तव, श्रवण कुमार वर्मा अभिषेक, टिल्लू शर्मा,आंनद,विकास अग्रवाल,आकाश अग्रवाल कुमुद वर्मा,राधा शर्मा,गीता वर्मा,सुशीला ,नीलू रुंगटा, संजय कसौधन, दीपक वर्मा, सोनू निगम, धीरेन्द्र अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहें।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared