प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्य बनाएं : शिवनाथ चौधरी

*प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्य बनाएं : शिवनाथ चौधरी*
उसका बाजार। भारतीय जनता पार्टी मण्डल उसका बाजार की सदस्यता अभियान 2024 की पूर्व निर्धारित कार्यशाला बैठक मंगलवार को ब्लाक सभागार मे मण्डल अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने कहा कि भाजपा के डिजिटल सदस्यता अभियान मे प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य अवश्य बनाएं। विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार जायसवाल ने कहा कि जिनको सक्रिय सदस्य बनना है वे 100 सदस्य अवश्य बना लें।
उपस्थित अतिथि व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए मण्डल अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य ने कहा कि सदस्यता सर्वग्राही, सर्व स्पर्शी होना चाहिए। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री अंगद साहनी ने किया।
कार्यशाला में सच्चिदानंद चतुर्वेदी, जगदीश जायसवाल, विरेन्द्र दूबे, सोमनाथ मिश्र, पवन पाण्डेय, बृजेश उपाध्याय, दीपचन्द वरूण, ओम प्रकाश दूबे, आशीष सिंह, अशोक जायसवाल, रामजीत यादव, मदन जायसवाल, अशोक गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, दुखीराम लोधी, बाबूराम लोधी, द्वारिका प्रसाद, विशाल वरुण आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment