महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही का टोला मदरहवा पर प्रधान प्रतिनिधि के अथक प्रयास से स्वतंत्रता के 78वे वर्ष पर पंहुचा बिजली। जिससे टोले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय टोले के लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि समेत बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को बधाई दिया है ।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही के टोला मदरहवा में आजादी के 78 वर्ष तक नहीं पहुंच पाया बिजली। सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों के लिए आई । लेकिन इस टोले के लोग बिजली से बंचित हो जा रहे थे।प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने मदरहवा टोले पर बिजली पंहुचा कर चकाचौंध करने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय सहित जिम्मेदार अधिकारियों के यहां काफी मेहनत किया। जिससे प्रधान प्रतिनिधि का मेहनतान मदरहवा टोले के लिए रंग लाई।
आखिरकार प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव की मेहनत देख आनंदनगर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने शासन द्वारा संचालित योजना में चयन करवा कर मदरहवा टोले पर बिजली पंहुचा दिया है । विभागीय कर्मचारी मेहनत कर घरों में बिजली से उजाला कर दिया। जिससे मदरहवा टोले के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय विजय,तूफानी,सराजुदीन,राजकुमार,कमलेश,कपिल ,प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव व शिवप्रसाद यादव ने अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय को बधाई दिया।