सांसद ने थाना परिसर में बने मंदिर मे किये श्रीकृष्ण भगवान का दर्शन

सांसद ने थाना परिसर में बने मंदिर मे किये श्रीकृष्ण भगवान का दर्शन

खुनुवा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सांसद जगदम्बिका पाल ने जिले के पुलिस स्टेशनो मे बने मंदिरो के साथ शोहरतगढ थाना मे जाकर थाना परिसर में श्रीकृष्ण भगवान के पवित्र मूर्ति का पूजन अर्चन किये। सांसद पाल ने कहा कि यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक व पारंपरिक महत्व है और इन महत्वों के कारण, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप मे मनाया जाता है। हम सभी लोगो को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके संदेशों को स्मरण करते हुए सीख लेना चाहिए। इस दौरान शोहरतगढ थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, प्रधान पंकज चौबे, घनश्याम गुप्ता,सतीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment