*विजली कर्मी बाढ़ के विषम परिस्थितियों मे कर रहे है विद्युत आपूर्ति, लोग कर रहे हैं प्रशंसा*
सिद्धार्थनगर।भनवापुर 132केवी विद्युत उपकेन्द्र सिरसिया डुमरियागंज एवं उपकेन्द्र का आवासीय परिसर पूरी तरह से राप्ती नदी मे आयी बाढ के पानी से भर गया है ।उपकेन्द्र के कर्मचारियो के साथ साथ उनके परिवार के लोगो को भी परेशानियों का समान करना पड़ रहा है।उपकेन्द्र के कंट्रोल रूम के समाने एवं स्विच यार्ड मे लगभग 3 फ़िट पानी से डूबा है।
परन्तु उपकेन्द्र के अवर अभियंता राम कमल त्रिपाठी के साथ लालजी शर्मा देवेन्द्र मौर्य,संजय गिरि एवं रंजन गुप्त( उपकेन्द्र परिचालक) शिव कुमार,जितेन्द्र एवं राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, जय करन,अशोक कुमार, कृष्ण कुमार ,विनीत पांडये एवं कृष्णा के साथ मिलकर 132के वी डुमरियागन्ज उपकेन्द्र से निर्गत सभी फ़ीडरो 33के वी डुमरियागन्ज,भानपुर तहसील,भारत भारी,तिलगड़िया ,खान तारा,तरहर,कठौतिया एवं बिथरिया पम्प कैनाल की विद्युत आपूर्ति कर रहेँ है,जिससे बाढ़ के समय ग्रमीण जनता को पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।
डा.संजीव दीक्षित (एस डी एम डुमरियागंज) 132 के वी डुमरियागन्ज विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारियो से उपकेन्द्र पर जा कर एवं दूरभाष पर उनको होने वाली परेशानियों के बारे मे जानकारी ले रहे है एवं इस विषम परिस्थिति मे सिरसिया विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारियो द्वारा सफलता पुर्वक विद्युत आपूर्ति के कार्य के लिये सभी कर्मचारियों की सराहना कर रहे है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।