गागापुर के लोगों ने एसडीएम से शीघ्र सायफन बनवाने की किया मांग
इटवा।स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम गागापुर के लोगों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी इटवा से शीघ्र सायफन बनवाने की मांग किया है।
ग्राम वासियों ने बताया कि जलभराव से तमाम किसानों का सैकड़ो बीघा धान का फसल प्रति वर्ष नष्ट हो जाता है।इस समस्या का समाधान कराने के लिए यहां के लोग लगातार सायफन निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार आंख बंद किये हुए हैं। इसकी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्य तथा खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर अलोकदत्त उपाध्याय गांव में पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों की समस्या को सुनकर मौके का निरीक्षण भी किया।ग्रामवासियों ने एसडीएम को बताया कि लगभग बीस गांव का पानी यहां पर आकर इकट्ठा हो जाता है।यहां पर सिर्फ एक ही सायफन होने से यह पानी बहुत देर में निकल पाता है।पानी मे लंबे समय तक डूबा रहने के कारण तब तक फसल नष्ट हो जाता है।
एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से इसके लिए भूमि के बारे में जानकारी लिया।सायफन के लिए ग्राम मनि कौरा, बेलवा बख्शी तथा गागा पुर में स्थान भी देखा गया।उपजिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिया।इस मौके पर प्रधान जैनुल्लाह,अर्जुन अग्रहरि,गजेंद्र शुक्ल,सत्यप्रकाश शुक्ल,पूजा राम मिश्र,सुहेल,जमील अहमद,रिंकू पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।