लोटन की ब्लाक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड लोटन में ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि महिला कल्याण एव बाल संरक्षण से सम्बंधित जुड़ी सभी योजनाये महत्वपूर्ण है, इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। बच्चों के सर्वोत्तम हित एवं सतत विकास पर कमेटी को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कमेटी को निर्देश दिया की बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कमेटी के सभी सदस्यों को अपने दायित्वो का पालन करना चाहिए।
जिससे कोई भी बच्चा योजना से वंचित ना रहने पाए। महिला कल्याण विभाग के तरफ से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार के द्वारा महिला कल्याण से सम्बंधित सभी योजनाये जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित पदाधिकारियो को प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया। सामाजिक कार्यकर्ता रोमा पाण्डेय ने घरेलू हिंसा से सम्बंधित जानकारी दीं। इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान सेवा से जय प्रकाश गुप्ता, सी डी पी ओ बलिराम सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामकुमार यादव, बीसीपीएम रमाकांत चतुर्वेदी, शिखर श्रीवास्तव, बीएमसी यूनिसेफ़ राकेश चौधरी एवं आदि लोग मौजूद रहे हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।