*सैनुआ में इन्टरलांकिग सड़क को खोदवाकर डीएम ने देखा*
*स्टीमेट तथा एमबी का मिलान करने पर सड़क में गिट्टी न पाए जाने पर पुनः सड़क बनाने का दिया निर्देश*
*पंचायत सचिव व कन्सल्टिंग इंजीनियर को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस*
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर द्वारा विकास खण्ड लोटन ग्राम पंचायत सैनुआ में पन्द्रवां वित्त/राज्य वित्त योजना से बने इंटरलांकिग सड़क एवं जिला पंचायत से बने नाली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इन्टरलांकिग सड़क को खोदवाकर चेक किया गया। स्टीमेट तथा एम.बी. का मिलान करने पर गिट्टी नही पाया गया सिर्फ बालू का प्रयोग किया गया था इस जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कन्सल्टिंग इंजीनियर इं0 शिवम अग्रहरि एवं पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार जाटव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा रोड को पुनः बनाने का निर्देश दिया।पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त किया।
हर घर जल योजना के अन्तर्गत बन रहे पानी की टंकी को देखा गया। पानी की टंकी का निर्माण कार्य समय से एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साइड इंजीनियर को निर्देश दिया कि 15 दिवस के अन्दर पानी की सप्लाई होनी चाहिए इसके साथ जहां लिकेंज हो उसे तत्काल ठीक कराने का भी निर्देश दिया।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।