सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक ने मारी ठोकर, तीन घायल

सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक ने मारी ठोकर, तीन घायल
हर्रैया । हर्रैया विशेषेरगंज मार्ग पर सहरायें गांव के पास सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे वृद्ध, बाइक चालक तथा उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध की हालत गंभीर होने ने कारण उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
    जानकारी के अनुसार सीमावर्ती जनपद गोण्डा के छपिया थाना अन्तर्गत पटखौली निवासी 70 वर्षीय गोली प्रजापति स्थानीय थाना अन्तर्गत सहराये गांव में अपनी ससुराल रामबोध प्रजापति पुत्र पाटेश्वरी प्रजापति के घर जा रहे थे। सोमवार को अपराह्न सड़क पार करते समय स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीपी 3527 ने गोली प्रजापति को ठोकर मार दिया जिससे वह गिर गए तथा बाइक भी गिर गई। बाइक चालक 19 वर्षीय विपुल राजभर पुत्र स्वर्गीय विशुन सहाय निवासी अशोकपुर थाना दुबौलिया तथा उस पर सवार उसी गांव के 14 वर्षीय आदर्श राजभर पुत्र वीरेन्द्र राजभर भी घायल हो गए। तीनों घायलों को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से गोली प्रजापति को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment