मृतक अधिवक्ताओ के आश्रित के दिया गया 5 लाख ₹ की आर्थिक सहायता

*मृतक अधिवक्ताओ के आश्रित के दिया गया 5 लाख ₹ की आर्थिक सहायता*
सिद्धार्थनगर।
अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु अधिवक्तागण के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण   मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, बार  संगठन के पदाधिकारी,  अधिवक्ताओ की उपस्थिति मे दिखाया गया।जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 ने कहा कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु धनराशि रुपये पांच लाख की सहायता राशि दी जा रही है, इससे उनके परिवार के पालन पोषण मे आश्रितों  को सहायता होगी।  जनपद सिद्धार्थनगर के मृतक अधिवक्ता स्व0 नर्वदा त्रिपाठी आश्रित पत्नी शैल कुमारी, स्व0 सोनी चौरसिया आश्रित पिता बेचन राम चौरसिया, स्व0 सत्येंद्र कुमार उपाध्याय आश्रित पत्नी सरोज उपाध्याय,  स्व0 विजय कुमार सिंह आश्रित पत्नी मंजू सिंह, स्व0 उमा शंकर गौड़ पत्नी नीरजा धुरिया को जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर,  अपर जिलाधिकारी  उमाशंकर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित धनराशि रुपये 5 लाख की सहायता राशि दिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, अधिवक्तागण, मृतक अधिवक्ताओं के आश्रित, परिजन, संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]