20 अगस्त से बीएलओ ऐप से होगा घर घर सर्वेक्षण

*20 अगस्त से बीएलओ ऐप से होगा घर घर सर्वेक्षण*
*विधानसभा में तैनात  सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर का ट्रेनिंग रविवार को हुआ*
सिद्धार्थ नगर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण तैयारी हेतु बीएलओ ऐप से घर घर सर्वेक्षण का कार्य 20 अगस्त से शुरू होगा।कपिलवस्तु विधानसभा में तैनात  सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर का ट्रेनिंग रविवार को हुआ।कपिलवस्तु विधानसभा के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार माधुर्य यादव ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को बताया कि ऐप से किस प्रकार से सर्वे के दौरान मृतक मतदाता, डबल मतदाता,सिफ्टेड मतदाताओं आदि का   सर्वेक्षण करना है।इस दौरान सुपरवाइजर रामकरन गुप्ता,सुधीर श्रीवास्तव,रामकुमार,बिंदुसार मौर्य, अशोक यादव,ज्ञान प्रकाश द्विवेदी,बीएलओ प्रवीण पाण्डेय,धर्मेन्द्र त्रिपाठी,सत्य प्रकाश,मंजू यादव,कालिन्दी राय,विन्द्रावती,सोनू कुमार राम किशन,पुनीत त्रिपाठी,वीआरसी रामकेश, सोनू पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared