स्कूली बस पलटी सभी बच्चे रहे सुरक्षित
इटवा ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी शुक्ल के पास जा रही अल्फारुक इंटर कालेज अमौना की बस पलट गई।बस में बैठे सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
कई स्कूलों में साठ वर्ष के ड्राइवर बस चला रहे हैं।लेकिन परिवहन विभाग के जिम्मेदार इसका संज्ञान नहीं लेते हैं।रविवार की सुबह तेज गति से जा रही अल्फारुक इंटर कालेज की बस ग्राम बेलहसा में बच्चों को लेने जा रहा था।इस दौरान उक्त बस अचानक पकड़ी शुक्ल के पास पलट गई।इसमें बैठे सभी बच्चे सुरक्षित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।