रक्षाबंधन पर्व पर सजी राखी की दुकानें

रक्षाबंधन पर्व पर सजी राखी की दुकानें
उसका बाजार। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मना के लिए शनिवार को ही कस्बा में राखी की बिक्री के लिए बड़े पैमाने पर दुकानें सज गई। मिठाई के कारोबारी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए है। दुकान के सामने टेंट आदि लगाकर अपने कारोबार में लोग लग गए है। उसका राजा रेलवे क्रासिंग, टैक्सी रोड, मुख्य कस्बा आदि जगहों पर रौनक अचानक बढ़ गई है।

रक्षाबंधन पर्व के बारे में उसका राजा निवासी पंडित रमाकांत शुक्ल ने कहा कि यह हिंदू धर्म के चार मुख्य त्योहारों में से एक है। भाई बहन के अमर प्रेम के प्रतीक के रूप में सदियों से इस तिथि पर बहनों द्वारा मिठाई खिलाकर, माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधा जाता है। ध्यान रखना चाहिए कि रक्षासूत्र बाधते समय भद्रा न हो। इस बार 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट के बाद रक्षासूत्र बांधना शुभ है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment