बाढ़ से नष्ट हुए फसलों की क्षतिपूर्ति दिलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
क्रासर-बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का हो शीघ्र समाधान
इटवा ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी इटवा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजयपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी इटवा को देकर शीघ्र बाढ़ में नष्ट फसलों का क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग किया है।
क्षेत्रीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन देने का निर्देश दिया गया।इस क्रम में भारी संख्या में पार्टी के इटवा विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कस्बे के बांसी मार्ग पर स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए। जहां पर नेता प्रतिपक्ष ने सभी को तहसील के लिए रवाना किया।यहां से प्रदेश सचिव बेचई यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और तख्ती लेकर कार्यालय से नारेबाजी करते हुए तहसील पर इकट्ठा हुए।इस अवसर बेचई यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ से मैरुंड और प्रभावित गांवों में बाढ़ पीड़ितों को फसल की क्षतिपूर्ति नहीं दिया जा रहा है।इसके साथ ही बाढ़ से कई मैरुंड और प्रभावित गांवों में क्षतिपूर्ति देने में आधे से ज्यादा लोगो को छोड़ दिया गया है।
बाढ़ से गिरे मकान का पीड़ितों को मुआवजा भी अब तक नहीं दिया गया है। उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य को सौंपा गया है। एसडीएम ने शीघ्र इसे राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रदेश सचिव अजय चौधरी, जिला महासचिव कमरुज्जमा खान, विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान, अब्दुल लतीफ, सुरेश पाण्डेय, रहमतुल्लाह, शाहिद हुसैन, शोभित पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, मो0 हारून, उदयभान तिवारी, कमाल अहमद, अभिषेक सिंह, एजाज शाह, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, इनाम शाह, अजमल खान, पारसनाथ विश्वकर्मा, बी एन तिवारी, शक्तिनाथ पाण्डेय, विजय गौंड, सुनील यादव, फकीर मोहम्मद, संजय यादव, शक्तीनाथ पाण्डेय, नईमुल्लाह, मनव्वर खान, अमीरुल्लाह, एहसानुल्लाह खान, अरुन यादव सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।