*ध्वजारोहण के समय लोहे का पाइप हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे घायल*
👍प्राथमिक विद्यालय बूडा में ध्वजारोहण के लिए लोहे का पाइप लगाते समय हुआ हादसा
👍चारो बच्चो का मेडिकल कालेज में चल रहा है इलाज,खतरे से बाहर
👍 जिलाधिकारी ने अस्पताल जाकर बच्चो का जाना हाल,दिए समुचित इलाज का निर्देश
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के प्राथमिक विद्यालय बूडा में ध्वजारोहण के लिए लगाए जा रहे लोहे के पाइप हाइटेंशन तार की चपेट में आने से प्राथमिक विद्यालय बूडा के चार स्कूली बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।सभी घायल बच्चो को ग्राम प्रधान,शिक्षक,ग्रामीण पहले तो मोहाना बाजार के एक चिकित्सक के यहां भर्ती किया गया चार बच्चो को घायल होने की सूचना पर बर्डपुर सीएससी के अधीक्षक डा सुबोध चंद्र खुद मोहाना प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए और सभी बच्चो को सीधे मेडिकल कालेज पहुंचवाए जहा घायल बच्चो का इलाज हो रहा है।
जानकारी के अनुसार आज 15 अगस्त के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बूडा के चार बच्चे स्कूल प्रांगड में ध्वजारोहण के लिये लोहे का पाइप लगाते समय हाईवोल्टेज तार के चपेट में आ गए गनीमत रही कि सभी बच्चे हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने के बाद भी बच गए लेकिन चारो बच्चे राम लाल पुत्र नंदराम,सूरज पुत्र रामराज,अर्जुन पुत्र रामकुमार,गोपाल पुत्र घिसन झुलस गए थे।इस स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर से हाईवोल्टेज का तार गया है।जिसकी चपेट में आने से हो चारो बच्चे बुरी तरह झुलस गए लेकिन सभी चारों बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है।चार बच्चो के घायल होने की सूचना से हड़कंप मच गया जो भी जहा था स्कूल की तरफ भागा लेकिन तब तक ग्राम प्रधान भवानी शुक्ला ग्रामीणों के सहयोग से बच्चो को अगल बगल के अस्पताल पर पहुंचवाए।जब बच्चो के घायल होने की जानकारी बर्डपुर के सीएससी अधीक्षक डॉ सुबोध चंद्रा को हुई तो वे सीधे मोहाने अस्पताल पहुंचकर बच्चो को वहा से मेडिकल कालेज भेजवाए और सभी का इलाज शुरू हुआ।मेडिकल कालेज में बच्चो का हाल जानने जिलाधिकारी खुद पहुंच गए और बच्चो को बेहतर इलाज का निर्देश दिए। बरहाल चारो बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है।लेकिन चारो बच्चो का शरीर कई जगह जल गया है।और अभी भी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
=================
*11हजार वोल्ट तार के नीचे क्यों बनाया गया सरकारी स्कूल*
प्राथमिक विद्यालय बूडा जब बनने के लिए आया था और जिस जमीन का चिन्हांकन किया गया तभी उसी जमीन के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार लगा था जब स्कूल बनना शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने वहा स्कूल बनने का पुरजोर विरोध किया था लेकिन स्कूल बनाने वाले ठिकेदार नहीं माने और उसी 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे स्कूल बना दिए और ठिकेदार ने ग्रामीणों से कहा था कि स्कूल शुरू होने से पहले तार हटवा देंगे लेकिन आज तक तार नहीं हटा और एक हादसा हो गया जिसमे चार बच्चे घायल हो गए।लोगो का कहना है कि उसी समय अगर ठिकेदार हम लोगो की बात मान लिया होता तो ये हादसा नहीं होता।
==============.=.=
*सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी क्यों नहीं हटा हाइवोल्टेज 11हजार वोल्ट तार*
किसी भी स्कूल के ऊपर अगल बगल से गुजर रहे हाइटेंशन तार को तत्काल हटाने का आदेश निर्देश बहुत पहले हो चुका है तो फिर इस विद्यालय के ऊपर का हाइटेंशन तार क्यों नहीं हटवाया गया।जबकि विभाग द्वारा आए दिन इसकी सूचना शिक्षको से भी मांगी जाती है कि किन किन विद्यालयों के ऊपर अगल बगल से हाइटेंशन तार गुजर रहा है सब कुछ देने जानने के बाद भी बिजली विभाग स्कूलो के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार को क्यों नहीं हटवाए ये तो सरकार के आदेश की नाफरमानी है ये तो घोर लापरवाही है।ठिकेदार सहित बिजली विभाग पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
ध्वजारोहण के समय लोहे का पाइप हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे घायल
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin