*बुधई स्मारक स्थल पर पीएससी व पुलिस के जवानों ने देश भक्ति गीत की धुन बजा कर शहीदों को किया गया नमन*
कर चले हम फिदा जान तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
सिद्धार्थनगर।काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित बुधई स्मारक स्थल पर पीएससी और पुलिस के जवानों द्वारा शहीदों के सम्मान में देश भक्ति गीत बैण्ड धुन बजा कर शहीदों को याद कर नमन किया गया। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,सभासद अशरफ अंसारी बाबूजी, सभासद प्रतिनिधि बबलू गौड़, श्रवण पटवा, सोनू महतो, सुरेश कसौधन व पीएससी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।