खबर का असर, पहली बारिश में खुल गई गुणवत्ता की पोल एसडीएम नौतनवा ने किया औचक निरीक्षण ;जेई व ठेकेदार की महेरबानी से करीब 1 करोड़ की लागत से बना पुलिया का एप्रोज धसा एक्सईएन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 

खबर का असर,

पहली बारिश में खुल गई गुणवत्ता की पोल एसडीएम नौतनवा ने किया औचक निरीक्षण ;जेई व ठेकेदार की महेरबानी से करीब 1 करोड़ की लागत से बना पुलिया का एप्रोज धसा एक्सईएन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का लगाया आराेप, कहा- पहली बारिश भी नहीं झेल पाया पुलिया का एप्रोज, पुलिया पर आवागमन जारी रहने से कभी भी हो सकता है, बड़ा हादसा

नौतनवा तहसील क्षेत्र के गाँव समरधीरा रघुनाथपुर मार्ग पर सरयू नहर परियोजना के तहत नवनिर्माण पुलिया का एप्रोज महज 6 माह के भीतर ही धस गई। जिसको लेकर राहगीरों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा पहली बारिश में खुल गई गुणवत्ता की पोल, लोगों में आक्रोश जिसपर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर के संवाददाता ने मामले को प्रमुखता से लेते हुए खबर प्रकाशित किया। खबर छापते ही सम्बंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गई। वही उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ने सरयू नहर परियोजना रघुनाथपुर पुलिया के औचक निरीक्षण किया। और एक्सईएन संतोष कुमार से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए। जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा आननफानन में सरयू नहर परियोजना के जेई पहुँचकर खानापूर्ति करने में लग गए। 

इस संबंध में सरयू नहर परियोजना के एक्सईएन संतोष कुमार ने कहा जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment