महराजगंज जनपद के झामट रेलवे स्टेशन के समीप सुबह एक ब्यक्ति सुबह में ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्द नाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है ।
आंनदनगर नौतनवा रेल खण्ड पर झामट ग्राम पंचायत में झामट रेलवे स्टेशन स्थित है। शनिवार को सुबह में झामट निवासी उमेश 40 वर्ष अपना खेत रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ देखने गया।वापस आते समय ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया। जिससे ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसका दर्दनाक मौत हो गई।