एक हजार की निकासी पर दस रुपए कमिशन की वसूली से ग्रामीण परेशान

*एक हजार की निकासी पर दस रुपए कमिशन की वसूली से ग्रामीण परेशान*

  सिद्धार्थनगर।क्षेत्र के कई सीएससी संचालकों,बैंक फ्रेंचाइजी चलाने वाले गांव के गरीब भोली भाली जनता से धन निकासी पर खुले आम कमिशन ले रहे है।लगभग सभी सीएससी बैंक फ्रेंचाइजी वाले एक हजार की निकासी पर 10 रुपया की वसूली की जा रही है गांव के अधिकांश लोग बैंक पर जाने और वहा के तामझाम से बचने के लिए           सीएससी सेंटर पर जाकर अंगूठा लगाकर तुरंत पैसा पा जाते है।यही वजह है कि ग्रामीण बैंक न जाकर सीधे सीएससी सेंटर पर जाकर कमिशन देकर पैसा  निकालने में समझदारी समझते है।
    सरकार ने आम आदमी की सुविधा के लिए जगह जगह सीएससी सेंटर,बैंक फ्रेंचाइजी खोलवा लोगों को सुविधा दे रही है कि आम आदमी परेशान न हो।लेकिन बर्डपुर क्षेत्र की कहानी कुछ उलटी है यहां क्षेत्र सहित जिले के कई सीएससी संचालकों, बैंक फ्रेंचाइजी चलाने वाले तो खूब वसूली कर रहे है गांव की गरीब भोली भाली जनता का भारी आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसको देखने वाला कोई नहीं है क्षेत्र के अनेको सीएससी बैंक फ्रेंचाइजी चलने वाले जब गांव की गरीब जनता पैसा निकालने आता है तो1000 की निकासी पर₹10 अलग से लेते हैं और अगर ग्रामीण पैसा नहीं देते हैं तो1000 निकालकर उसमें से ₹10 के कटौती कर लेते हैं।अगर इसकी जांच करनी हो तो आधार कार्ड भेजकर कोई भी अधिकारी पैसा निकलवाकर इसकी सत्यता की जांच कर सकता है। सच्चाई अपने आप बाहर आ जाएगी।यही नहीं जब कोई भी व्यक्ति कहीं पैसा भेजने के लिए जाता है तो उनसे भी5000हजार पर ₹50 की वसूली करते हैं क्षेत्र के कई लोग अभी भी सीएससी संचालक एवं बैंक फ्रेंचाइजी वालों से अपने बच्चों जो बाहर पढ़ते हैं उनका खर्चा फीस आदि भेजने के लिए आते हैं तो यही सीएससी, बैंक फ्रेंचाइजी वाले उनसे भी खुलेआम 5000 भेजने पर ₹50 की वसूली करते हैं। गांव की भोली भाली जनता बैंक में न जाकर बैंक के ताम-झाम से बचने के लिए सीएससी एवं बैंक फ्रेंचाइजी वाले दुकानों पर ही जाते हैं और वहीं से अपना लेनदेन करते हैं।लोगों ने बताया की बैंक पर जाने पर वहां घंटों लाइन लगाने के बाद परेशान किया जाता है तब जाकर पैसा मिलता है और यहां5000 पर ₹50 देकर तुरंत पैसा ले लिया जाता है।दुकानों पर जाने पर तुरंत पैसा मिल जाता है समय की बर्बादी नहीं होती आराम से पैसा मिल जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि जब बैंक द्वारा सीएससी संचालकों एवं बैंक फ्रेंचाइजी वालों को लेनदेन करने पर अलग से कमीशन दिया जाता है तो फिर हम लोगों से1000 पर ₹10की वसूली क्यों की जाती है ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार हम गरीब लोगों का सीएससी संचालक,बैंक फ्रेंचाइजी द्वारा भारी आर्थिक शोषण किया जाता है क्षेत्र के दिलीप श्रीवास्तव,राजन,लाला,मंटू,शिवप्रसाद,अतीक,सहित अनेको लोगो ने सीएससी संचालकों ,बैंक फ्रेंचाइजी वालों द्वारा किए जा रहे  वसूली,कमिशन पर रोक लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग किए हैं।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment