किशोरियों के मांग पर 49 हजार आईएफए दवा का हुआ आवंटन

*किशोरियों के मांग पर 49 हजार आईएफए दवा का हुआ आवंटन*

सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पी एन यादव की अध्यक्षता में  बी0सी0पी0एम महेंद्र कुमार, बी0पी0एम अरविंदत्रिपाठी, फर्मासिस्ट रामकरन के सहयोग से पानी संस्थान के किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम से जुड़ी किशोरियों संकुल पैरवी दल की लीडर रेखा, के मांग पत्र पर 49 हजार आईएफए टैबलेट का आवंटन किया गया है ।इस दवा के आवंटन को पानी संस्थान के टीम द्वारा खुनियांव विकास क्षेत्र के सभी चयनित 46 ग्राम पंचायत की आशा तथा ए0 एन0 एम0 की मदद से अधिकतम जरूरत मंद किशोरियों तक शीघ्र पहुचाने में मदद मिलेगी। पिछले वर्ष भी 50 हजार आईएफए टैबलेट की सुनिश्चितता कराई गयी थी ।जिसका परिणाम किशोरियों में हीमोग्लोबिन  की बढोत्तरी साफ देखा जा सकता है। इस मौके पर पानी संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर से संदर्भित 16 किशोरियों का फालोंअप जाँच भी कराया गया।  किशोरियों को सी एच सी की उनके लिए उपयोगिता तथा आसान जाँच प्रक्रिया, डॉ का सहयोग, नि:शुल्क दवा तथा नेत्र जाँच करने के साथ-साथ सभी को सी एच सी की सुविधाओं तथा प्रकिया से परिचित कराया गया। जिससे कि आगे वे स्वयं से इस केंद्र का लाभ प्राप्त कर सकें,और अन्य किशोरियों को भी परिचित करा सकें| इस मौके पर पानी संस्थान के कार्यकर्ता जितेंद्र, बदामा, बबीता, मानिता कोमल, सतीश तथा किशोरी लीडर काजल, पूजा, उर्मिला, दिव्या, रेशमी तथा संजना आदि उपस्थित रहीं।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment