रास्ते में गंदा पानी गिराने से आवागमन हुआ बंद, संक्रामक बीमारियों के फैलने का बना रहता है भय

रास्ते में गंदा पानी गिराने से आवागमन हुआ बंद, संक्रामक बीमारियों के फैलने का बना रहता है भय।


बानगंगा।विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमुदवां ग्रांट में नाली का निर्माण न होने से कुछ लोग जबरिया अपने घरों का गंदा पानी  सड़क पर गिरा रहे हैं जिससे रास्ता बन्द हो गया है।सड़क पर गंदा पानी इकठ्ठा होने से आस-पास संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है।ग्राम वासी सुहेल अहमद,मुनिया,लड्डू,बब्लू, तौफीक अहमद,कल्लू,गुड्डू,गज्जू आदि ने कहा कि नाली का निर्माण नहीं हो रहा है।गांव के कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर गिरा रहे हैं मार्ग में गंदा पानी भरा रहने से लोग आ जा नहीं पा रहे हैं।आवागमन बंद होने से दूसरे रास्ते से आते जाते  है।यही नही छत पर जाने के लिए एक व्यक्ति घर के अंदर से बनवाने की बजाए सड़क पर सीढ़ी बनवा रहा था।जिसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोकवा दिया था।दोबारा सीढ़ी बनवाने की फिराक में लगा हुआ है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सेराज अहमद ने कहा कि नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है धन मिलते ही नाली का निर्माण कराया जाएगा।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment