आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में कार ड्राइवर सहित मिठवल सीएचसी अधीक्षक की मौत

आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में कार ड्राइवर सहित मिठवल सीएचसी अधीक्षक की मौत

बांसी- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में बैठे तिलौली स्थित मिठवल सीएचसी के अधीक्षक 50 वर्षीय डा0 रामनिवास व कार चालक सुफियान की मौत हो गई। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद क्षेत्र निवासी डॉ. रामनिवास पुत्र बुधई राम मंगलवार की सुबह वैगनार कार से आगरा जनपद में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार को खलीलाबाद के ही बड़ी सरौली निवासी सुफियान चला रहा था। सूचना के अनुसार मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सिरधरपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त दुर्घटना में घायल चिकित्सक एवं चालक को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फोन के माध्यम से मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया है। इस दु:खद समाचार से अस्पताल के सहकर्मियों व कर्मचारियों में शोक का माहौल है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment