*भूगोल प्रवक्ता को प्रबंधक ने निलंबित किया*
सिद्धार्थनगर।स्थानीय बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज बर्डपुर के प्रबन्धक
राजेश चंद्र शर्मा ने विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता राम पुकार यादव को निलम्बित कर दिया है।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश चंद्र शर्मा ने निलम्बन पत्र जारी कर कहा कि भूगोल प्रवक्ता पद पर नियुक्त हेतु अनिवार्य योग्यता मे से एक किसी शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य के अनुभव के प्रमाण स्वरूप श्रीराम इण्टर कालेज तेलिया कला देवरिया में शिक्षण कार्य करने का जो अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया था उसकी सत्यता की जांच 3 सदस्यी जांच समिति द्वारा करायी गयी जिसमे जांच समिति ने अपने रिपोर्ट दिनांक 29 जून में उक्त प्रमाण पत्र के फर्जी/कूटरचित होने तथा राम पुकार यादव के एम०ए०उत्तरार्ध के अंक पत्र में विसंगति स्पष्ट होने की पुष्टि की है।जांच रिपोर्ट की प्रति विद्यालय की प्रबन्ध समिति के समक्ष विचार हेतु प्रस्तुत किया गया प्रबन्ध समिति ने रामपुकार यादव के जवाब को असन्तोषजनक पाते हुए यह निर्णय लिया कि प्रवक्ता राम पुकार यादव को अपना पक्ष रखने का एक और अवसर दिया जाये।जिसके अनुपालन में राम पुकार यादव को सात बिन्दुओं पर अपना पक्ष रखने का एक अवसर पत्रांक 50/2024-25, 24 जुलाई के द्वारा दिया गया है जिस पर रामपुकार यादव ने अपना पक्ष 20 बिन्दुओं पर 27 जुलाई को विद्यालय कार्यालय के माध्यम से प्रबन्धक को दिया।जिसे प्रबन्ध समिति की बैठक 3 जुलाई में विचार हेतु प्रस्तुत किया गया,प्रबन्ध समिति ने रामपुकार यादव के उत्तर जवाब को असन्तोषजनक पाते हुए क्षोभ व्यक्त करते हुए प्रबंध समिति ने रामपुकार यादव को निलम्बित किये जाने का प्रस्ताव किया है और रामपुकार यादव को प्रवक्ता (भूगोल) के पद से 5 अगस्त से निलम्बित कर दिया गया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin