देवरिया भीषण बाढ की चपेट में; आवागमन का रूक बदला-कंट्रोल रूम को सूचना दे समस्या को लेकर – देखे पुरा खबर

देवरिया भीषण बाढ की चपेट में; आवागमन का रूक बदला-कंट्रोल रूम को सूचना दे समस्या को लेकर – देखे पुरा खबर 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव
देवरिया ब्यूरो 

जनपद के तहसील बरहज/रुद्रपुर में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जनपद देवरिया के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि बाढ़ से संबंधित कोई सूचना हो तो जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में दे सकते हैं जो 24 घंटे के लिए क्रियाशील है ।

स्थापित कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन फोन नंबर फोन नंबर 055 6822 2261।                        बरहज कपरवार के मध्य सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से तथा कापरवार पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है प्रयागराज वाराणसी आजमगढ़ दोहरीघाट बड़हलगंज आज जाने वाले यात्री गोरखपुर होकर यात्रा करने का कष्ट करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]