बीईओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया भोजन का स्वाद

बीईओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया भोजन का स्वाद

जिलाधिकारी के कड़े रुख से बर्डपुर ब्लॉक में भी परिषदीय विद्यालयों में जांच पड़ताल शुरू हो गई है यहां के अधिकारी कर्मचारी अब जाग गए है स्कूलों पर एक एक बिंदु पर गहन निरीक्षण के साथ साथ बच्चो के साथ भोजन भी कर रहे है जिससे अब सभी स्कूलो के भोजन की गुदवत्ता में और सुधार होगा।
विकास खंड बर्ड पुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण अभियान बी ई ओ सहित अन्य कर्मियों द्वारा शुरू कर दिया गया है। वी ई ओ ने आज कई परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया प्राथमिक विद्यालय पिपरी में नामांकन के सापेक्ष बच्चो की संख्या कम पाई गई माह जुलाई में निपुण लक्ष्य ऐप से मात्र 8 बच्चो का आकलन पाया गया विद्यालय की कई पंजीकाए अपूर्ण पाई गई जिसको तत्काल सब सही करने का निर्देश दिया गया।वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित बेसिक स्कूलों में निपुण भारत मिशन योजना संचालित है। शासन द्वारा स्कूलों का कायाकल्प, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मेन्यु के अनुसार एमडीएम का वितरण पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।बच्चों से एमडीएम के अंर्तगत दूध, फल और मेन्यु अनुसार भोजन के बारे में जानकारी ली गई और भोजन को चखकर भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई।स्कूल का निपुण कार्ययोजना तैयार करने,प्रतिदिन बच्चों का आकलन करने,पुस्तकालय और शिक्षण सामग्री का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।स्कूल के प्रधानाध्यापक को समस्त अभिलेखों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एआरपी हरिमोहन सिंह के द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया और निपुण लक्ष्य ऐप से पांच बच्चों का निपुण आकलन किया गया।सभी शिक्षकों को निपुण तालिका,शिक्षण योजना,निपुण चैट,ट्रैकर आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शमसुलहक, सहायक अध्यापक अनीता, हर्षिता उपस्थित रहीं।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment