मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

*मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा*

सिद्धार्थ नगर।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक बुधवार की देर रात को  जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर.की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्राप्त लाभार्थियों को दी जाने वाली आपदा सहायता राशि के आवेदन पत्रों एवं उस पर तहसील स्तर से लेखपाल, कानूनगो स्तर से एवं उपजिलाधिकारी द्वारा लगायी गयी आख्या को देखा। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जारी शासनादेश में दिये गये निर्देश को विंदुवार   ध्यान देकर स्पष्ट आख्या अंकित किया जाय जिसमें राजस्व अभिलेख/खतौनी में कृषक के रूप में नाम दर्ज हो, फसली वर्ष में भी कृषि का कार्य किया गया है या नही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक व्यक्ति की उम्र एवं दिनांक, मृतक की 18-70 वर्ष के बीच हो। इस योजना से लाभान्वित होने वाले आग, सड़क दुर्घटना, आंधी तूफान, बाढ़ आदि जो शासनादेश की व्यवस्था दी गयी है समस्त विन्दुओ को अंकित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसीलवार जो पत्रावलियां प्रस्तुत की गयी है उसको पुनः देख ले जिससे लाभार्थियों को सहायता राशि शीघ्र दी जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य व अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment