आईटीआई बांसी में होगी एडवांस ट्रेडों में पढाई
खेसरहा विकास खण्ड अंतर्गत बेलौहा बाजार के निकट स्थित राजकीय आईटीआई बांसी में टाटा के सहयोग से आधुनिक कार्यशाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है
संस्थान में क्षेत्र के वेरोजगार युवाओं को नवीनतम टेक्नोलॉजी आधारित मशीने से प्रशिक्षित कर बेहतर रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य मस्तराम ने बताया है कि आगामी समय में उद्योगों की मांग के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से दीर्घ कालिक व्यवसाय-मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन में प्रशिक्षण के साथ-साथ शार्ट टर्म कोर्स जूनियर वेल्डिंग टेकनीशियन यूजिंग सिमुलेटेड लर्निंग टेकनीशियन और ऑटोमोबाइल रिपेयर एंड मेंटीनेन्स जूनियर टेकनीशियन के अलावा नवीनतम टेक्नोलॉजी आधारित मशीने सी.एन.सी.वी. एम.सी, रोबोटिक्स, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, लेज़र कटर 3D प्रिंटिंग आदि मशीनों से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में भी ग्रीन जॉब सेक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के तहत सोलर पी.वी. इंस्टालर (सुर्यमित्र) तथा इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही संस्थान स्तर पर की जा रही है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि टाटा टेक्नोलॉजी नये व्यवसाय के साथ ही इस संस्थान में पूर्व में संचालित व्यवसाय में भी आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई एवं टाटा के अंतर्गत दीर्घ कालिक व्यवसाय के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था दी गयी है जिसकी अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 है। प्रधानाचार्य मस्तराम ने कहा है कि यह संस्थान इस क्षेत्र के वेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर बेहतर रोजगार दिलाने के लिए यह दृढ़ संकल्पित है। प्रधानाचार्य ने कक्षा आठ, दस एवं आईटीआई उत्तीर्ण वेरोजगार युवाओं एवं युवतियों से अपील किया है कि संस्थान के कार्य अवधि में संपर्क स्थापित कर प्रशिक्षण सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर प्रवेश ले सकते है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।