महिला वर्ग में सुषमा रावत सबसे तेज दौड़ने वाली खिलाड़ी बनी

*महिला वर्ग में सुषमा रावत सबसे तेज दौड़ने वाली खिलाड़ी बनी*
*चार दिवसीय जोन स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*पांच हजार मीटर की दौड़ में नवीन ने हासिल किया प्रथम स्थान*
सिद्धार्थनगर: पुलिस लाइन में आयोजित चार दिवसीय जोन स्तरीय एथलेटिक्स
प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा  किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने कहा कि 
खेल में प्रतिभाग से  शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रहा जा सकता है। इस
दौरान साै मीटर दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच हजार
मीटर लंबी दौड़ में सिद्धार्थनगर की खिलाड़ी सुषमा रावत ने 26.32 मिनट में
दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में गाेंडा के नवीन
प्रताप सिंह ने 18.10 मिनट में प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद पुरुष
वर्ग में गोरखपुर के अंकित सिंह ने 4.42 मीटर कूदकर प्रथम और महिला वर्ग
में श्रावस्ती की मायावती ने 3.40 मीटर कूदकर प्रथम स्थान हासिल किया। 

इसके
पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि खिलाड़ियों को हारजीत
से परे होकर एक खिलाड़ी की तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिये।
पांच सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में देवरिया के अवनीश यादव को दूसरा और
इसी जिले के संदीप पांडेय को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इसी प्रकार महिला वर्ग
की दौड़ में देवरिया की अंजली पांडेय को द्वितीय और गाेंडा की सिम्पल
मौर्या को तृतीय स्थान हासिल हुआ। पांच हजार मीटर फाइनल दौड़ में पुरुष
वर्ग में द्वितीय स्थान पर देवरिया के भवनीश यादव व तीसरे स्थान पर संदीप
पांडेय रहे। पुरुष वर्ग की लंबी कूद में श्रावस्ती के अंचल राणा को द्वितीय
व गोंडा के राजकुमार राणा को तीसरा स्थान हासिल हुआ। लंबी कूद में महिला
वर्ग में देवरिया की खिलाड़ी नेहा मौर्या ने द्वितीय व सिद्धार्थनगर की
कंचन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment