*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ वृक्षारोपण व गंगा समिति की बैठक*
सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति/ जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पौधरोपण का विभागवार जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है,सभी विभाग दिनांक 17 जुलाई तक वन विभाग से पौधा प्राप्त कर लें। जिलाधिकरी ने उप प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 20 जुलाई को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कराया जायेगा इस अवसर पर सांसद, विधायकगण को आमंत्रित का वृक्षारोपण कराया जाय। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रेरित कर वृक्षारोपण कराया जाय, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाये जिससे रेंडमली जांच कराया जा सके। कृषि विभाग से सम्बंधित कार्यालयों द्वारा किसानों को प्रचार प्रसार कर वुक्षारोपण के लिए प्रेरित करें, वन विभाग द्वारा वृक्षों के रख-रखाव हेतु प्रति पौधा 250 रूपया प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मेरे द्वारा किसी भी विभाग से सम्बंधित कोई प्रकरण अधिकारी ग्रुप में डाला जाता है उस विभाग के अधिकारी उसको गम्भीरता से लेकर शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगें। बैठक में कोई अधिकारी बिना किसी कारण के उपस्थित नहीं रहेंगें तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नालियों की साफ-सफाई ठीक रहे, जिससे जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो। ई्ट भठ्ठा के संचालित होने की स्थिति के बारे एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मेरे द्वारा प्रतिदिन बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया जा रहा है जिन विद्यालयों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है उन गांवों में उंचा स्थान चिन्हित कर बच्चों का शिक्षण कार्य एक सप्ताह के अन्दर संचालित कराया जाये। विद्यालय जाने में शिक्षक को यदि नांव के माध्यम से गांव में जाना है तो नांव से जाकर शिक्षण कार्य करें, इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बाढ़़ प्रभावित गावों में शिक्षण कार्य का फोटोग्राफ प्रतिदिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। अधिशासी अधिकारी सिद्धार्थनगर को कड़ा निर्देश दिया कि शहर/मुहल्लों की नालियों में जलभराव की स्थिति बनी हुयी है उसको शीघ्र ठीक करायें। नगर पालिका /नगर पंचायत में जो कार्य प्राथमिकता/अति महत्वपूर्ण हैं उसे डीपीआर में सम्मिलत कर सभी सभासदों से प्रस्ताव लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर उप प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री बीना तिवारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin