*जिलाधिकारी ने हथिवड़ताल एवं खजूरडाड़ मैरूण्ड गांव का निरीक्षण किया*
सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी डा. राजागणपति ने नौगढ़ तहसील के सुखई (वार्ड कृष्णानगर) नगर पंचायत उसका बाजार, ग्राम हथिवड़ताल एवं खजूरडाड़ मैरूण्ड गांव का निरीक्षण किया।
उक्त गांवों में नदी का पानी आ जाने के कारण गांव मैरूण्ड हो गये है। जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को राहत सामग्री पूरी मात्रा में वितरण कराने का निर्देश दिया। लेखपाल को निर्देश दिया कि ग्रामो में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर ले। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनों के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुॅचा दिया जाये जिससे उस परिवार के लोगो को कोई समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी ने तहसीलदार/नायब तहसीलदार को गर्भवती महिलाओं के परिवार से बात करके उनको सुरक्षित स्थान पर लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को मैरूण्ड तथा बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण करने एवं लेखपाल को मैरूण्ड गांवो में रहकर राहत सामग्री वितरण कराने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या व जनहानि न हो। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, तहसीलदार नौगढ़, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, एवं लेखपाल उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin