छेड़खानी में तीन नामजद

*छेड़खानी  में तीन नामजद*                                     
बभनान।पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी विद्यालय जा रही थी तभी रास्ते में लवकुश पुत्र सुभाष उसके साथ छेड़खानी करने लगा जब उसे जानकारी हुई तो आरोपित के घर उलाहना देने पहुंचा तभी सुभाष पुत्र रामअजोर और सुभाष की पत्नी अपशब्द कहते लात मूके से उसे मारा-पीटा और उसके लड़के को जान-माल की धमकी दे डाली। थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया है कि तहरीर मिली है आरोपितों के विरुद्ध छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment