चोरी की वारदात: मकान के ताले तोड़कर लाख रुपए के जेवरात समेत बर्तन व टीवी चोरी ;परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – breaking news

 

चोरी की वारदात: मकान के ताले तोड़कर लाख रुपए के जेवरात समेत बर्तन व टीवी चोरी ;परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – breaking news 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुकरपुर महदेवा में मंगलवार की रात में एक युवक के घर में चोरी करके अज्ञात चोरों द्वारा करीब डेढ़ लाख के जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित पिंटू पुत्र स्व. जीतई ने बताया मंगलवार की रात में हमारे घर पर कोई नही था। मेरी माँ व पत्नी बहन के घर गये हुए थे। घर खाली देखकर अज्ञात चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख के जेवर उठा ले गए। पीड़ित घर का टूटा ताला बिखरा समान चारों तरफ फैला हुआ है। जेवरात व अन्य समान गायब मिले। इस सम्बंध में एसओ पुरंदरपुर उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचकर उचित कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Comment