नाली ध्वस्त होने से जलभराव, ग्रामीणों को परेशानी

नाली ध्वस्त होने से जलभराव, ग्रामीणों को परेशानी।

खुनवा।शोहरतगढ़़ तहसील क्षेत्र के चिल्हियां बाजार में जलभराव से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी नहीं होने की स्थिति में वर्षा का पानी लोगो के घरों में घुस
गया है। वहीं साघन सहकारी समिति भवन का कुछ हिस्सा जलभराव के कारण गिर गया है।

ज्ञातव्य हो कि एसबीआई के पास भी घुटने भर पानी लगा है। सड़क के किनारे बनी नाली पूरी तरह ध्वस्त हो गयीं है।क्षेत्र के शैलू सिंह, अंकित तिवारी, शंकर शर्मा, जिकड़ी, रवि चौधरी, विजय कुमार गुप्ता आदि लोगो ने प्रशासन से जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment