मासूम बेटा सहित पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर पति फरार-महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र की दिल दहला देने वाली घटना

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार उर्फ रामनगर
के धानी बाजार निवासी एक युवक ने अपने इकलौते मासूम बेटे और पत्नी की  धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर फरार हो गया।  सूचना पाकर  मौके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई ।


                प्राप्त जानकारी के अनुसार धानी बाजार निवासी सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्रनाथ मिश्रा  के दूसरे पुत्र शशि भूषण  मिश्रा उर्फ मनीष  उम्र 45वर्ष  ने अपने 8वर्ष के बेटे शौर्य मिश्रा उर्फ टुनटुन और पत्नी विजयलक्ष्मी  उम्र  लगभग 40 वर्ष की बीती शनिवार की रात्रि में धारदार हथियार कुल्हाड़ी  व कैची से गला काट कर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो  गया।

आरोपी युवक अपने मां   बाप से कई वर्षो से अलग  घर के दूसरी मंजिल पर रहता था।|घटना की जानकारी परिजनों  को रविवार दोपहर बाद हुई। जब आरोपी युवक की बहन  नेहा मिश्रा  नेअपने पिता जो अपने नतिनी की शादी के सिलसिले मे पनियरा गये थे वह वापस आरहे थे फोन करके बताई कि पापा आप जल्दी घर आवे । 

पिता घर पहुंचे तो जानकारी हुई कि घर मे खुन के छीटे है । जब    घर के दूसरी मंजिल पर  गए तो बरामदे में खून के छीटें जगह  जगह गिरे हुए थे  और बाहर से ताला वन्द है। .उन्होंने घटना के बारे  में धानी पुलिस चौकी व ग्राम प्रधान  को सूचना दिया ।

मौके पर थानाध्यक्ष  बृजमनगंज  श्याम सुंदर तिवारी  मय फोर्स पहुंचकर घटना  की जानकारी लिया । उसके बाद  फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । मौके पर  पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा  ने परिजनों  और लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिया । इस  दौरान घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने घटना  स्थल पर पंहुच कर किया निरीक्षण।क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार सहित भारी संख्या मे पुलिस बल उपस्थित रहे ।

Leave a Comment