लक्ष्मीपुर एकमा बाजार समेत समीप के छोटे चौराहा व कस्बा में झोलाछाप डाक्टरों की तरह फैले बिना रजिस्ट्रेशन के नरसिंह होम ;मरीजो के जेब पर डाल रहे डांका – जिम्मेदार मौन

 लक्ष्मीपुर एकमा बाजार समेत समीप के छोटे चौराहा व कस्बा में झोलाछाप डाक्टरों की तरह फैले बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम ;मरीजो के जेब पर डाल रहे डांका – जिम्मेदार मौन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कई निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व पैथालोजी सेन्टर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित डाक्टर आपरेशन कर मरीजों को लूट रहे हैं। विभाग की लापरवाही के कारण मानक विहीन संचालित हो रहे झोला छाप डाक्टरों की तरह  निजी अस्पताल मरीजों को सिर्फ ठगने का कार्य कर रहे हैं। इन निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम।इन नर्सिंग होमो में अच्छे डाक्टरों का नाम व डीग्री लिखकर दिखा रहे है । जिससे मरीज आकर्षित हो सके । लेकिन डिग्री लगे डांक्टर का बैठने का समय व स्वास्थ्य जांच शुल्क नही दिखा रहे है। संचालक गरीब मरीजों को फसाने के लिए बहोत ही अच्छा सुविधा उपलब्ध कराने की लालच देकर मरीजो को अपने चंगूल में पहले फसाते है फिर लूटते है ।

जिसका नजारा लक्ष्मीपुर एकमा बाजार,पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर कैथवलिया, मोहनपुर ढाला ,रानीपुर पुरंदरपुर, समरधीरा,बसंतपुर अडडा बाजार में नर्सिंग होम को देखने से मिल रहा है ।

विश्वस्त सूत्र बताते है इन निजी नर्सिंग होम संचालको पास कुछ ऐसे भी वर्कर है ।जो गांव के आशाओ समेत स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोगो से जुड़े हुए है ।जो नार्मल प्रसव होना रहता है ।उसे भी रेफर कराकर निजी ंं   नर्सिंग होम में एडमिट करा लेते है ।मोटी रकम के लिए नार्मल प्रसव न कराकर आप्रेशन कर देते है । 

इतना ही नही डिग्री तो प्रशिक्षित डाक्टर का लगाकर रखते है ।लेकिन सब काम अप्रशिक्षित ही करते है ।अगर जिम्मेदार अधिकारी नर्सिंग होम की जांच सही तरीके से कर दे तो इनके गोरख धंधा का पोल खुल जाएगा ।

जबकी प्रदेश सरकार के द्वारा प्रसव पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत सरकारी अस्पतालों पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य के लिए खाना,दूध,अंडा समेत जननी सुरक्षा योजना के तहत बजट भी दिया जाता है । लेकिन नर्सिंग होम संचालक सरकारी मिलने वाला सुबिधा पर पानी फरेवाते हुए प्रसव पीड़िता को ठगी का शिकार बना ही लेते है।

जब की विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों को सब जानकारी भी है लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहिन चल रहे नर्सिंग होम समेत संचालकों पर कार्रवाई करने से कतराते है ।

इस संबध में एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद महराजगंज का कहना है कि बिना अनुमति के चल रहे निजी नर्सिंग होम समेत संचालकों पर कार्रवाई होगा।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FFPbSVBNFFg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-i3pG468u0Y]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ep5ZPo3Kncw]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MzaIeD0Vvac]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=DewiLxDEd_M]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=JrjqB6e2pio]

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared